लखनऊ। उत्तर प्रदेश बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा का पेपर आउट होने का मामला सामने आया है। आज यानि बुधवार दोपहर दो बजे से 12वीं की अंग्रेजी विषय की परीक्षा होनी थी कि इससे पहले ही पेपर लीक होने हो सूचना आ गई । जिसके बाद आनन-फानन से प्रदेश के 24 जिलों में परीक्षा रद्द कर दी गई है।
सचिव आराधना शुक्ला ने अंग्रेजी का प्रश्न पत्र लीक होने की जानकारी दी। बलिया और देवरयिा में बुधवार को दूसरी पाली में इंटरमीडएिट की बोर्ड परीक्षा में अंग्रेजी का पेपर लीक होने के बाद 24 जलिों में परीक्षा स्थगित कर दी गई है। शेष अन्य 51 जिलों में परीक्षा निर्धारित समय पर अयोजित की गई। बता दें कि प्रश्न पत्र लीक होने के बाद 316 ईएस सीरीज का पेपर भी वायरल हो रहा है।
प्रदेश के आगरा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, बागपत, बदायूं, शाहजहांपुर, उन्नाव, सीतापुर, ललितपुर, महोबा, जालौन, चित्रकूट, अम्बेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुरी, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, कानपुर देहात, एटा, शामली जिलों में आज परीक्षा रद्द की गई है। यहां यूपी बोर्ड की ओर से परीक्षा की नई तारीख जारी की जाएगी।
प्रदेश के 24 जिलों में आज दिनांक 30 मार्च को अपराह्न 02 बजे प्रस्तावित इंटरमीडिएट की अंग्रेजी विषय की परीक्षा आज रद्द कर दी गई है। शेष अन्य 51 जिलों में परीक्षा निर्धारित समय पर आयोजित होगी।
— Government of UP (@UPGovt) March 30, 2022
सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी बोर्ड परीक्षा में अंग्रेजी का पेपर लीक होने के मामले में बेहद सख्त हो गए है। उन्होंने सख्त रुख अपनाते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद एसटीएफ की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने दोषियों पर एनएसए की कार्रवाई का आदेश का दिया है। उधर, जांच शुरू होने के साथ ही बलिया के डीआईओएस व प्रधानाचार्य के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई कर दी गई है।