लखनऊ. UP Board की 10वीं और 12वीं की परीक्षा आज मंगलवार से शुरू हो रही हैं। मंगलवार से शुरू हो रही 10वीं की परीक्षा 22 मार्च को जबकि 12वीं की परीक्षा 10 मार्च को खत्म होगी। छात्र परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी यूपी बोर्ड की वेबसाइट या अपने स्कूल से भी ले सकते हैं।
नकलविहीन परीक्षा कराने के आदेश
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बोर्ड की परीक्षा में नकल रोकने के लिए सख्त आदेश दिए थे। उन्होंने कहा कि इस बार बोर्ड की परीक्षा में नकल न हो इसके लिए हमनें हर स्तर के अधिकारियों को आदेश दिए हैं। अगर इसके बाद भी किसी तरह की नकल होती है तो हम संबंधित स्कूल और जिले के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
छात्रों में हुआ है इजाफा
पिछले साल की तुलना में इस साल बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या में इजाफा हुआ है। पिछले साल 10वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 34,01,511 छात्रों ने जबकि 12वीं की परीक्षा में कुल 26,54,492 छात्रों ने हिस्सा लिया था. वहीं इस बार 10वीं की परीक्षा में 37,12,508 छात्र जबकि 12वीं की परीक्षा में 30,17,032 छात्र शामिल होने वाले हैं।
दो पालियों में होगी परीक्षा
यूपी बोर्ड परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली के एग्जाम सुबह 7.30 से 10.45 बजे तक और दूसरी पाली शाम 2.00 से 5.15 बजे तक चलेंगे। इस बार इंटरमीडिएट का पहला पेपर हिंदी विषय का होगा, जबकि हाईस्कूल का पहला पेपर गृह विज्ञान का होगा।
सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
प्रदेश के सभी जिलों में बोर्ड परीक्षा कराये जाने को लेकर कुल 8549 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं। अनुमान के मुताबिक बोर्ड की परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए 3 लाख से ज्यादा कक्ष निरीक्षक, 500 से ज्यादा फ्लाइंग स्क्वॉयड की तैनाती की गई है। बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव का दावा है कि परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सभी परीक्षा केन्द्रों पर कापियां और पेपर भी पहुंचा दिए गए हैं।