28 C
Lucknow
Monday, January 20, 2025

UP: CM योगी ने सुनी 11 साल के बच्चे की फरियाद, अब एक्शन शुरू

लखनऊ। यूपी में मुख्यमंत्री योगी में लोगों को एक नई उम्मीद दिख रही है. यही वजह है कि अपनी फरियाद लेकर लोग बड़ी संख्या में योगी के पास पहुंच रहे हैं. मंगलवार को लखनऊ में ग्यारह साल के मासूम ने योगी से फरियाद की थी. अब उस बच्चे की फरियाद पर एक्शन शुरू हो गया है।

ग्यारह साल का हर्ष मंगलवार 28 मार्च को सीएम योगी के जनता दरबार में फरियाद लेकर पहुंचा था. लखनऊ से लौटने के बाद वाराणसी में हर्ष ने एसएसपी से मुलाकात की और उसकी फरियाद पर कार्रवाई शुरू हो गई है।
बचपन में ही मां को खो चुका हर्ष अपनी बुआ के साथ रहता है. हर्ष का आरोप है कि उसके पिता को झूठे मुकदमे में फंसाया गया है जिसकी वजह से डेढ साल से वो जेल में बंद हैं. हर्ष के पिता के साथ जेल में बंद चार लोगों में से एक शख्स की पत्नी सुनीता को भी अब लग रहा है कि सीएम योगी के आने से उसे न्याय मिलेगा।

हर्ष अपनी फरियाद लेकर पिछले कई महीनों से अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काट रहा था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी. 16 महीने बाद अब सीएम योगी से मुलाकात के बाद हर्ष और सुनीता के लिए इंसाफ की उम्मीद जगी है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें