लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और सपा सांसद डिंपल यादव ने बुधवार को औरैया में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और इसके साथ ही भाजपा और बसपा पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने अपने पति अखिलेश का जिक्र भी किया। उन्होंने रैली में पहुंचे लोगों को कहा,लोगों ने साजिश तो ऐसी की थी कि आपके भईया के पास केवल चाबी और भाभी रह जाए पर ऐसा हो सकता था क्या? ऐसा इसलिए नहीं हो सकता था कि आपकी दुआ और आशीर्वाद साथ था। आपकी दुआओं और आशीर्वाद की वजह से ही हमें साइकिल मिली।’
साथ ही उन्होंने कहा, ‘आपके भईया ने बड़ा दिल दिखाया। उन्होंने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया। यह गठबंधन इसलिए किया गया है ताकि विकास की रफ्तार ना रुके। यह आपके भईया का चुनाव है। आप अपने भईया के साथ खड़े हो गए तो विकास की गंगा अभी भी बहा ही रहे हैं और आगे और भी ज्यादा बहाएंगे।’
बसपा और भाजपा पर निशाना साधते हुए डिंपल यादव ने कहा, ‘पत्थर वाली सरकार ने हाथी लगवाए। उनके कुछ हाथी बैठे हैं और कुछ खड़े हैं। मैं इसमें एक लाइन जोड़ना चाहती हूं कि उनके सारे हाथी एक ही लाइन में खड़े हैं। एक सरकार ऐसी है जिसने हाथियों को लाइन में खड़ा कर दिया और दूसरी सरकार ने पूरे देश को लाइन में खड़ा कर दिया।’
साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उन्होंने वादा किया था कि हर किसी के अकाउंट में 15 लाख रुपए डाले जाएंगे, लेकिन अभी तक किसी के अकाउंट में 15 हजार रुपए तक नहीं डाले गए। अगर हमारी सरकार आती है तो हम लोग सरकारी नौकरी में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देंगे, इसके साथ ही महिलाओं के आयु सीमा खत्म कर दी जाएगी।
साथ ही उन्होंने कहा, ‘समाजवादी पार्टी ने इस बार सरकार बनी तो बहुत ही संतुलन बनाकर काम किया। जहां हमने गांवों को आगे बढ़ाने के लिए काम किया, वहीं शहरों में भी विकास हुआ। ऐसी योजनाएं चलाई गईं, जिनमें लोगों को सीधे जोड़ा गया। जो भी घोषणापत्र में वादे किए गए उन्हें पूरा किया गया।’