28 C
Lucknow
Sunday, October 13, 2024

UP: बहराइच शहर में चोरों के हौसले बुलंद, घटना सीसीटीवी में कैद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते नजर आ रहे है। वह आए दिन बाइक चोरी की घटनाओं को बेफिक्र होकर अंजाम दे रहे है। अब इन चोरों को पुलिस का भी डर नहीं रह गया है।

बहराइच शहर में सोमवार को चोर डॉक्टर के घर के सामने खड़ी लाल रंग की पल्सर बाइक को ले जाते देखे गए है। चोर पहले काफी देर तक वहां दूसरी गाड़ी पर हाथ रखे खड़ा नजर आया। फिर कुछ देर खड़े रहने के बाद वहां खड़ी एक बाइक को बड़ी आसनी से लेकर रफू चक्कर हो गया।

चोरी की यह पूरी घटना डॉक्टर के घर में लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। जिस शख्स की बाइक चोरी हुई थी वो अपनी पत्नी का इलाज कराने डॉक्टर के घर आया था। कैमरे में कैद हुई तस्वीर में चोर काले रंग की टी शर्ट पहने नजर आ रहा है।

बहराइच में चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि इसका अंदाजा इस बात से लगाया का सकता है। कि अब उन्हें पुलिस वालों की गाड़ी चोरी करने में भी डर नहीं लग रहा है। चार दिन पहले रोड वेस चौकी इंचार्ज की बाइक पुलिस चौकी के सामने से चोर उड़ा ले गए थे और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। दरोगा की बाइक चोरी होने बाद दरोगा जी अपनी बाइक सड़क पर तलाश करते नजर आए ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें