28 C
Lucknow
Friday, December 6, 2024

यूपी विस चुनावः भाजपा का चुनावी लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी, जानें खास बातें

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले लिए भारतीय जनता पार्टी ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में घोषणा पत्र लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी किया। गृहमंत्री अमित शाह ने इसका विमोचन किया। बीजेपी ने लोक कल्याण संकल्प पत्र ने यूपी की जनता से कई बड़े वादे किए हैं। घोषणा पत्र में किसान, रोजगार, कानून-व्यवस्था, व्यवसाय, महिला सशक्तिकरण और युवाओं पर खास जोर है। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने बीजेपी का चुनाव गाना भाजपा ने कर के दिखाया है भी लॉन्च किया।

लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 में भाजपा ने संकल्प लिया कि प्रदेश के हर जिले में आधुनिक विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाओं से युक्त मेडिकल कालेज स्थापित होंगे। प्रदेश के सभी नागरिकों को सरकारी सेवाएं एक निश्चित समय में प्राप्त हों, इसकी गारंटी देने वाला कानून लाया जाए। अयोध्या में श्री राम से संबंधित संस्कृति, शास्त्रों एवं धार्मिक तथ्यों पर शोध के लिए रामायण विश्वविद्यालय को स्थापित किया जाएगा।

भाजपा ने संकल्प पत्र में कहा है कि बहन-बेटियों से लव जिहाद करने वालों को कम से कम 10 साल की सजा और एक लाख के जुर्माना किया जाए। जिससे इस कुकत्य को करने से पहले कोई भी एक हजार बार सोचे। संकल्प पत्र में भाजपा ने पांच हजार करोड़ रुपया के साथ मिशन आत्मनिर्भर की शुरूआत करने का लक्ष्य रखा है। इसके अंतर्गत पांच लाख लाख नए महिला एसएचजी बनाई जाएंगी।

लोक कल्याण संकल्प पत्र में भाजपा ने कहा है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में नियमित रूप से गरीब कल्याण मेला आयोजित होगा। जिसके माध्यम से प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंच सकें। साथ ही पत्र में कहा गया है कि प्रदेश की भाषाओं में शोध को बढ़ावा देने के लिए सूरदास ब्रजभाषा अकादमी, गोस्वामी तुलसीदास अवधी अकादमी, केशवदास बुंदेली अकादमी एवं संत कबीर दास भोजपुरी अकादमी स्थापित की जाएंगी। भाजपा ने घोषणा पत्र ने कहा कि बाबूजी कल्याण सिंह ग्राम उन्नत योजना शुरू की जाएगी, जिसके अंतर्गत प्रदेश के सभी गांवों का समग्र विकास होगा।

लोक संकल्प पत्र जारी किए जाने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी ने अगले पांच वर्षों के लिए 25 करोड़ निवासियों के लिए खाका खींचा है। उन्होंने कहा कि पांच साल पहले भी हमने जो कहा था वह कर के दिखाया और आगे जो कहेंगे, वह भी कर के दिखाएंगे। सीएम ने कहा कि पांच साल पहले यूपी में हमने वादा किया था कि राज्य कफ्र्यू से मुक्त होगा और बेटियां सुरक्षित होंगी।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि साल 2012 से 2017 के दौरान दंगे हुए। लेकिन हमारी सरकार में कानून व्यवस्था लागू हुई। उन्होंने कहा कि आज यूपी में हर बेटी, बेखौफ स्कूल जाती है और अब कफ्र्यू नहीं बल्कि कांवड़ यात्रा निकलती है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अगले 5 सालों के लिए उत्तर प्रदेश के 25 करोड़ नागरिकों के जीवन में परिवर्तन करने के अपने लक्ष्य को लेकर अपना नया लोक कल्याण सकंल्प पत्र जारी किया है।

सीएम योगी ने कहा कि आज जब उत्तर प्रदेश में भाजपा के 5 साल बीत रहे हैं तो हम कह सकते हैं कि आज उत्तर प्रदेश में कानून का राज है। आज हर बहन, बेटी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकती है। लोक कल्याण संकल्प पत्र के विमोचन के दौरान गृह मंत्री के अलावा, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम दिनेश मौर्य, यूपी बीजेपी चीफ स्वतंत्र देव सिंह, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और संकल्प समिति के अध्यक्ष सुरेश खन्ना समेत कई नेता मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें