लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश के बाद लोक निर्माण विभाग 63111 किलोमीटर लंबी सड़कों के गड्ढे भरने तिथि 15 सितंबर निर्धारित की थी। जिसके बाद आज से यह अभियान शुरू हो रहा है। जिसके लिए 283 करोड़ का बजट जारी किया गया है। जो अगले दो महीने तक चलेगा।
पीडब्ल्यूडी के विभागाध्यक्ष राकेश सक्सेना ने बताया कि 15 सितंबर से शुरू हो रहा गड्ढा भरने के अभियान का सत्यापन दो पखवाड़े में कराया जाएगा। पहले पखवाड़ा 15 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक चलेगा। वहीं दूसरा पखवाड़ा 15 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगा। जिसके तहत हुए कामों का सत्यापन कराया जाएगा।
सत्यापन पीडब्ल्यूडी मुख्यालय और स्थानीय जिला प्रशासन के द्वारा कराया जाएगा। सत्यापन में मिलने वाली कमियों को तुरंत दुरूस्त कराया जाएगा। इसके बावजूद अगर सत्यापन में कोई भी गड़बड़ी पाई जारी तो उस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।