28 C
Lucknow
Friday, September 20, 2024

यूपी विस चुनाव: सपा ने जारी की एक और लिस्ट, लखनऊ से पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा का कटा टिकट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को 10 और प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में लखनऊ की छह सीटों के साथ ही उन्नाव की बांगरमऊ , रायबरेली की बछरावां, सुलतानपुर की इसौली और बांदा की बबेरू सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है।

 

समाजवादी पार्टी ने लखनऊ उत्तर से पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा का टिकट काट दिया है। उनकी जगह पूजा शुक्ला को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा बक्शी का तालाब से पूर्व मंत्री गोमती यादव, लखनऊ पश्चिम से अरमान, लखनऊ पूर्वी से अनुराग भदौरिया, लखनऊ मध्य से पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा और लखनऊ के कैंट से राजू गांधी को प्रत्याशी बनाया है। पिछले चुनाव में पश्चिम से सपा से उम्मीदवार रहे मोहम्मद रेहान का टिकट कट गया है।

सपा ने उन्नाव के बांगरमऊ से मुन्ना अल्वी, रायबरेली के बछरावां सुरक्षित से श्याम सुंदर भारती, सुलतानपुर से इसौली से ताहिर खान और बांदा के बबेरू से विशंभर यादव को प्रत्याशी बनाया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें