- *अपग्रेड का एकदिवसीय एजुकेशन फेयर
लखनऊ। अपने ऑनलाइन कोर्सेस के लिए मशहूर ‘अपग्रेड का एकदिवसीय एजुकेशन फेयर 2021 आज शनिवार 28 अगस्त को लखनऊ के गोमतीनगर स्थित होटल रेनेसा में आयोजित किया गया। इसका उद्घाटन अपग्रेड की लखनऊ शाखा के पदाधिकारी असद सिद्दीकी ने किया। असद सिद्दीकी ने बताया कि एजुकेशन फेयर में भारत और विदेश के 20 से अधिक विश्वविद्यालय हिस्सा लेंगे। एजुकेशन फेयर में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, अमृता यूनीवर्सिटी, बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नालिजी (बीमटेक), आईआईआईटी बंगलूर, मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशंस अहमदाबाद (मिका), आईआईटी मद्रास आदि हिस्सा लेने वाले प्रमुख शिक्षण संस्थान हैं। इस अवसर पर फेयर में आने वाले युवाओं को कॅरियर गाइडेंस दी जाएगी। । फेयर में शहर के सभी प्रमुख स्कूलों के विद्याथियों को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। अपग्रेड को पदाधिकारियों का दावा है कि यहां आने वाले युवाओं को अपना कॅरियर चुनने और उसके अनुसार उपयोगी कोर्स का चुनाव करने का अवसर मिलेगा।
इस अवसर पर अंकित जौहरी, गौरव वर्मा,असद सिद्दीकी आदि लोग उपस्थित मे प्रोग्राम हुआ।