लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 10 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने लखनऊ में भाजपा का घोषणा पत्र ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ जारी किया। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि आर्थिक विकास हो, इन्फ्रास्ट्रक्चर के काम हो, सुशासन या सलामती देना हो, गरीब कल्याण के काम हो या शिक्षा का क्षेत्र हो, हमने हर क्षेत्र में हमारे सभी संकल्पों को पूरा किया है और हम आगे भी इसी इतिहास को बरकरार रखेंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में किसानों और खेती के लिए बहुत काम किए गए हैं। प्रधानमंत्री ने किसानों के लिए हर साल 6,000 रुपए उनके अकाउंट में भेजने का काम किया है, जिससे छोटे और मंझले किसानों को श्रण मुक्त होने का फायदा मिला है। योगी जी ने लगभग 86 लाख लघु और सीमांत किसानों का 36 हज़ार करोड़ रुपए का कर्ज़ा माफ किया है और लगभग 4.72 लाख करोड़ रुपए श्रण किसानों को उपलब्ध कराने का काम किया है।
अमित शाह ने कहा कि 5 साल की सरकार चलने के बाद अब UP में माफिया पलायन कर गए हैं और कानून का राज है। डकैती के मामलों में 57 प्रतिशत, लूट के मामलों में 70 प्रतिशत, हत्या मामलों में 30 प्रतिशत, अपहरण मामलों में 52 प्रतिशत, दहेज-मृत्यु मामलों में 8 प्रतिशत और दुष्कर्म मामलों में 42 प्रतिशत की कमी दर्ज़ की गई है।