लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राजकीय डिग्री कॉलेजो में प्रवक्ता पुस्तकालय के पदों पर भर्ती के करने के लिए महाविद्यालयों ने उच्च शिक्षा निदेशालय को रिक्त पदों का ब्योरा भेज दिया है।
राज्य के राजकीय महाविद्यालयों में प्रवक्ता पुस्तकालय के 106 पदों पर भर्ती जल्द की जाएगी। एक दशक पहले तक उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से पुस्तकालयाध्यक्ष के पद पर भर्ती होती थी, जिसे यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार पदनाम बदलकर प्रवक्ता पुस्तकालय कर दिया गया है।
प्रदेश के 170 राजकीय महाविद्यालयों में 2011 के बाद से पुस्तकालयाध्यक्ष पद पर भर्ती नहीं हुई है। जिसके बाद उच्च शिक्षा निदेशालय ने महाविद्यालयों से रिक्त पदों का ब्योरा मांगा था। निदेशालय को 106 रिक्त पदों की सूचना मिली है। जबकि तकरीबन दो दर्जन से अधिक कॉलेजों में पद सृजित नहीं हैं।
सूत्रों के अनुसार इसके लिए नई सेवा नियमावली भी बनाई जा रही है। उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से संशोधित नियमावली और रिक्त पदों का ब्योरा जल्द शासन को भेजा जाएगा। मंजूरी के बाद शासन स्तर से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को अधियाचन भेजा जाएगा।