28 C
Lucknow
Saturday, April 26, 2025

UPPTCL के MD को मिला UPPCL के MD का अतिरिक्त प्रभार!


लखनऊ । गुरुवार 23 मार्च को उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर ए.पी. मिश्रा ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर नियुक्ति कर दी है।

UPPTCL के MD को मिला अतिरिक्त प्रभार
उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन के MD ए.पी. मिश्रा ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने UPPCL का अतिरिक्त प्रभार UPPTCL के MD विशाल चौहान को सौंप दिया गया है। इसके साथ ही आईएएस विशाल चौहान को राज्य सरकार ने उत्पादन निगम का अभी अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। गौरतलब है कि, विशाल चौहान मौजूदा समय में पॉवर ट्रांसमिशन के MD हैं।

ए.पी. मिश्रा ने कार्रवाई के डर से छोड़ा था पद
UPPCL के MD ए.पी. मिश्रा ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफ़ा दिया था। जिसके बाद विशाल चौहान को उनके विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
गौरतलब है कि, ए.पी. मिश्रा ने स्वयं पर कार्रवाई के डर के चलते अपने पद से इस्तीफ़ा दिया है। ज्ञात हो कि, शुक्रवार को गुरुवार को ही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने उन सभी अफसरों फाइल मंगाई थी। जिन्हें पूर्व राज्य सरकार के कार्यकाल में एक्सटेंशन मिला था। इस दौरान कुल मिलाकर 78 अफसरों की फाइल मुख्यमंत्री योगी के पास पहुंची थी। जिसके बाद ए.पी. मिश्रा ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। गौरतलब है कि, पूर्व MD को अखिलेश यादव के बेहद करीबी माना जाता था।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें