28 C
Lucknow
Thursday, December 12, 2024

UP विस चुनाव : सपा को लगा बड़ा झटका, रचना कोरी बीजेपी में शामिल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का दल बदलने का क्रम जारी है। सपा को बड़ा झटका लगा है। सपा की प्रत्याशी और नामांकन दाखिल कर चुकी रचना कोरी बीजेपी में शामिल हो गईं। उन्हें बीजेपी जॉइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।

सपा ने रचना कोरी को जगदीशपुर से टिकट दिया था। भाजपा नेता ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की नीतियों से प्रभावित होकर रचना कोरी, प्रत्याशी, समाजवादी पार्टी, 184-विधानसभा-जगदीशपुर प्रदेश उपाध्यक्ष, महिला सभा, समाजवादी पार्टी, पूर्व सदस्य, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

बता दें कि बीते दिनों सपा ने अमेठी जिले की जगदीशपुर सीट से प्रत्याशी बदल दिया था। सपा ने रचना कोरी की जगह विमलेश सरोज को प्रत्याशी घोषित किया है। जिससे वह नाराज थी। रचना कोरी के अलावा सपा के राम लाल अकेला, पूर्व विधायक बछरावां, शिव शंकर सिंह, साल 2012 व 2017 में बसपा के सरोजनी नगर से प्रत्याशी अशोक चैधरी पूर्व मंडल कोऑर्डिनेटर बसपा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें