वॉशिंगटन।अमेरिकी प्रांत मेन के गवर्नर ने एक कुतिया को क्षमा दान दिया है। वह एक छोटे कुत्ते की हत्या करने को लेकर मौत की सजा का सामना कर रही थी। गवर्नर पॉल लेपेज ने अपने शासकीय अधिकार का इस्तेमाल करते हुए डकोटा नाम की कुतिया को क्षमा दान दिया।
दरअसल, डकोटा साल भर पहले अपने मालिक के पास से भाग गई थी और उसने एक छोटे कुत्ते को मार डाला था। इसलिए उसे ‘खतरनाक’ घोषित कर मार डालने का आदेश दिया गया था। लेपेज ने एक बयान में कहा, ‘मैंने इस मामले के तथ्यों की समीक्षा की है और मेरा मानना है कि कुतिया को क्षमादान दिया जाना चाहिए।’