28 C
Lucknow
Friday, December 13, 2024

वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार पर फिर बोला हमला, कहीं यह बात

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से भाजपा के सांसद वरुण गांधी का अपनी ही सरकार पर एक बार फिर से हमला बोला है। उन्होंने इस बार बैंक फ्राड के मामलों को लेकर सरकार पर हमला करने के साथ ही मजबूत कार्यवाही की अपेक्षा भी की है।

वरुण गांधी ने एक ट्वीट कर कहा कि विजय माल्या: 9000 करोड़, नीरव मोदी: 14000 करोड़, ऋषि अग्रवाल: 23000 करोड़। उन्होंने आगे लिखा आज जब कर्ज के बोझ तले दब कर देश में रोज लगभग 14 लोग आत्महत्या कर रहे हैं, तब ऐसे धन पशुओं का जीवन वैभव के चरम पर है। इस महा भ्रष्ट व्यवस्था पर एक ‘मजबूत सरकार’ से ‘मजबूत कार्यवाही’ की अपेक्षा की जाती है।

वरुण गांधी ने इससे पहले भी पत्रों तथा ट्वीट के माध्यम से सरकार को असहज करने वाले सवाल उठाते रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने एक लाख लोगों का गिरवी रखा सोना नीलाम किए जाने संबंधी अखबार में प्रकाशित खबर को ट्वीटर पर अपलोड करके सवाल उठाया था कि हजारों रुपये का कर्ज न चुका पाने वालों पर कार्रवाई हो जाती है और हजारों करोड़ की चोरी करने वाले ऐशो आराम का जीवन जीते हैं।

उन्होंने अब हजारों करोड़ रुपये का बैंकों से कर्ज लेकर डकार जाने वालों का उल्लेख करते हुए भ्रष्ट व्यवस्था की ओर इंगित करने के साथ ही सरकार से प्रभावी कार्रवाई की अपेक्षा की है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें