28 C
Lucknow
Wednesday, February 19, 2025

बागी विधायक नितिन अग्रवाल चुनें गए यूपी विधानसभा के उपाध्यक्ष

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष पद पर सोमवार को हुए चुनाव में सपा के बागी विधायक व बीजेपी समर्थित नितिन अग्रवाल विजयी हो गए है। वह उत्तर प्रदेश विधानसभा के 18वें उपाध्यक्ष बने हैं। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी सपा उम्मीदवार नरेंद्र सिंह वर्मा को 244 मतों से शिकस्त दी है। कुल 368 विधायकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें नितिन अग्रवाल को 304 वोट मिले। जबकि सपा उम्मीदवार नरेंद्र वर्मा को 60 वोट मिले।

नितिन अग्रवाल को मिले तीन और नरेंद्र वर्मा के एक मत सहित कुल चार मत खारिज किए गए। बसपा और कांग्रेस ने चुनाव का बहिष्कार किया। वहीं 46 वोटों के दम पर मैदान में उतरी सपा ने 60 वोट हासिल कर सबको चौका दिया है।
पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल के पुत्र नितिन अग्रवाल सपा से हरदोई सदर सीट से विधायक है। वहीं नरेंद्र सिंह वर्मा सीतापुर के महमूदाबाद क्षेत्र के विधायक हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें