28 C
Lucknow
Friday, December 13, 2024

विस चुनाव: आप ने किया यूपी में 300 यूनिट बिजली फ्री का चुनावी वादा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले ही पार्टियां वोटरों को लुभाने में लग गई है। आम आदमी पार्टी भी 403 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। इस क्रम में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 100 से अधिक संभावित उम्मीदवारों की घोषणा करने कर दी है। साथ ही यूपी के लोगों को दिल्ली की तर्ज पर 300 यूनिट फ्री बिजली देने की भी घोषणा की है। वहीं किसानों को खेती के लिए असीमित बिजली मुफ्त दी जाएगी। सिसोदिया ने 24 घंटे बिजली देने का भी वादा किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में लोगों को मुफ्त बिजली दी जा रही है।

मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को यूपी में सरकार बनने पर जनता को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने और लंबित बिलों को माफ करने का ऐलान किया। मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके फ्री बिजली का वादा किया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के 24 घंटे के अंदर ही 300 यूनिट फ्री बिजली की योजना लागू होगी। प्रदेश में 38 लाख परिवार हैं जिनके घरों में सरकार ने महंगे बिजली के बिल भेजे हैं और सरकार उनको अपराधी मान रही है। अगर आम आदमी पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में आती है तो हम ऐसे सारे बिजली के बिल माफ़ करेंगे।

 

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ ही प्रदेश के सीएम कैंडीडेट व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने चुनावी घोषणा करते हुए कहा आम आदमी पार्टी बिना किसी दल के साथ गठबंधन के चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें