नई दिल्ली, एजेंसी । रिलायंस जियो और आइडिया को करारा जवाब देने के लिए वोडाफोन भी मैदान में कूद पड़ा है। जियो को टक्कर देने के लिए वोडाफोन ने एक नया प्लान लॉन्च किया है। रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआत में 342 रुपये में प्लान में 28जीबी 3G/4G डाटा और 28 दिन के लिए अनलिमिडेट कॉलिंग मिलेगा।
क्या है वेलकम बैक ऑफर ?
telecomtalk में छपी रिपोर्ट के मुताबिक वोडाफोन का वेलकम बैक ऑफर लॉन्च होने वाला है जिसके तहत दो 346 रुपये और 342 रुपये के दो प्लान होंगे। 342 रुपये वाले प्लान में 28 जीबी डाटा और 1 महीने लिमिटेड कॉलिंग है, हालांकि एक दिन में 1 जीबी डाटा ही यूज किया जा सकता है। वहीं 346 रुपये वाले प्लान में अनलिमिडेट कॉलिंग और 10 जीबी डाटा मिलेगा जिसकी वैधता 28 दिन होगी। इसके तहत ग्राहक प्रति दिन 300 वॉयस कॉल कर सकते हैं और इसके बाद कॉलिंग चार्ज लगेगा।
वहीं रिपोर्ट में इस बात का भी दावा किया गया है कि वोडाफोन 15 मार्च तक इस प्लान की टेस्टिंग कर रही है। जो ग्राहक 15 मार्च के पहले यह रिचार्ज करवाते हैं उन्हें 15 मार्च के बाद इसी प्लान के तहत इतना ही एक्स्ट्रा डाटा फ्री मिलेगा। जैसे- यदि आप 342 रुपये का रिचार्ज करवाते हैं तो 28 दिन के बाद आपके अकाउंट में मौजूदा प्लान फिर से फ्री में एक्टिव हो जाएगा।