लखनऊ। पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व राज्य मंत्री अनीस मंसूरी का कु़रैशी समाज की ओर से स्वागत किया गया। इस दौरान पसमांदा मुस्लिम समाज के प्रदेश अध्यक्ष वसीम राईनी भी मौजूद रहे। स्वागत कार्यक्रम अजी़म क़ुरैशी के निवास डालीगंज में पप्पु क़ूरैशी ,इशरत अली राईनी, हाजी रहनुमा क़ुरैशी, शहाबुद्दीन क़ूरैशी बिल्लौचपुरा, हाजी शब्बन मंसूरी, निसार क़ुरैशी, आरिश राईनी , गुलाम यज़दानी और मुन्नू ने मुख्य रूप से स्वागत किया।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए अनीस मंसूरी ने कहा कि वर्तमान भाजपा की सरकार से नौजवान, बेरोजगार, किसान, और मध्यम वर्ग के व्यापारी, महिलाऐं, दलित अल्पसंख्यक, पिछड़े नाराज हैं और प्रदेश में बदलाव चाहते हैं। ऐसे हालात में भाजपा को हटाने के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार बनानी पड़ेंगी । इस समय प्रदेश में सपा की लहर है। प्रदेश की जनता अखिलेश यादव को विकल्प के रूप में देख रही है।