28 C
Lucknow
Tuesday, December 3, 2024

WhatsApp के टेक्स्ट स्टेटस फीचर का हुआ ‘Come Back’, नया नाम होगा About



नई दिल्लीः  व्हाट्सएप ने अपनी 8वीं सालगिरह के मौके पर ‘स्टेटस’ फीचर जारी किया था. इस नए फीचर को लेकर कई यूजर्स शिकायतें कर रहे हैं. कुछ यूजर्स को व्हाट्सएप का ये इंस्टाग्राम ‘स्टोरी’ जैसा ‘स्टेटस’ फीचर नहीं भा रहा. इस बीच हम आपको अच्छी खबर दे रहे हैं. व्हाट्सएप अपना पुराना स्टेट्स फीचर लाने की पुरी तैयारी कर चुका है. व्हाट्सएप इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. व्हाट्सएप बीटा टेस्टर इस फीचर को About नाम से इस्तेमाल भी कर सकते हैं. एंड्रॉयड के 2.17.95 बीटा वर्जन पर पुराना स्टेटस ऑप्शन नजर आ रहा है.


अगर आप बीटा यूजर नहीं हैं तो आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है लेकिन अगर आप अभी ये फीचर इस्तेमल करना चाहते हैं तो आप बीटा टेस्टर के तौर खुद को रजिस्टर कर प्ले स्टोर से ये बीटा वर्जन अपडेट ले सकते हैं. हालांकि जल्द ही व्हाट्सएप इसे औपचारिक तौर पर रोल आउट करेगा.

पुराने स्टेटस फीचर के लिए यूजर को सेटिंग मेन्यू में जाना होगा और इसके बाद प्रोफाइल पिक्चर के नीचे ही आपको स्टेटस नजर आएगा. इस पर क्लिक कर यूजर स्टेटस बदल करना या एडिट कर सकता है. पहले की तरह इस बार भी आपको कुछ डिफॉल्ट ऑप्शन मिलेंगे जैसै- Available, Busy, At school, At the movie.

हालांकि पुराने स्टेटस के साथ ही नया स्टेटस फीचर भी जारी रहेगा. ऐसे में यूजर्स अपनी पसंद के हिसाब से दोनों ऑप्शन में से चुन सकते हैं.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें