नई दिल्ली, एजेंसी । स्टेटस फीचर के बाद व्हाट्सऐप एक और मजेदार फीचर लाने वाला है। नए फीचर के आने के बाद आप चैट की पूरी डिटेल देख सकेंगे। जैसे- आपने अपने किसी दोस्त को कितनी फाइलें भेजी हैं और उनकी साइज क्या है। व्हाट्सऐप ने इसे विंडोज के बीटा यूजर के लिए रिलीज कर दिया है। हालांकि यह फिलहाल विंडोज 10 और विंडोज 8.1 के यूजर्स के लिए ही है।
कैसा होगा नया फीचर
नए अपडेट में आपको इंडिविजुअल चैट की पूरी डिटेल मिलेगी। इसके अलावा एक नया टैब भी ऐप में जुड़ेगा जिससे पता चलेगा कि किस दोस्त के साथ चैट करने पर ज्यादा स्टोरेज खपत हो रही है। बता दें कि हाल ही में व्हाट्सऐप ने नया स्टेटस फीचर लॉन्च किया है, नए फीचर में यूजर स्टेटस की जगह फोटो, वीडियो या GIF लगा सकते हैं, हालांकि इस फीचर को लेकर कई यूजर्स में नाराजगी भी है। यह भी कहा जा रहा है कि व्हाट्सऐप पुराने स्टेटस फीचर को नए नाम टैगलाइन से लॉन्च कर सकता है।