देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा देवस्थानम बोर्ड को भंग करने का फैसले के बाद राज्य के कांग्रेस नेता हरीश रावत ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अगले साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में हार से भयभीत होकर भाजपा सरकार ने यह फैसला लिया है।
हरीश रावत ने कहा कि ये फैसला आने वाले चुनाव में हार से भयभीत सरकार का फैसला है। जिस दिन देवस्थानम बोर्ड का गठन किया गया था उस दिन ही कांग्रेस ने विधानसभा में और नेताओं ने बाहर इसका विरोध किया और कहा कि ये हमारी परंपरा और संस्कृति के खिलाफ है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि उस समय सरकार अपने अंहकार में थी। जब उन्हें लगा कि इससे जनमत खिलाफ हो रहा है और सरकार को अपनी हार स्पष्ट दिखाई देने लगी तो उन्होंने देवस्थानम बोर्ड को भंग करने का फैसला किया है।