नई दिल्ली, एजेंसी । चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी जोपो ने भारत में अपना बजट स्मार्टफोन कलर एम4 लॉन्च किया है। जोपो के इस स्मार्टफोन की कीमत 4,999 रुपये है। कंपनी ने स्मार्टफोन को मैट व्हाइट, पीच, कैरिबियन ब्लू, चारकोल ब्लैक और इंडियो कलर में लॉन्च किया है। जोपो ने स्मार्टफोन को स्टायलिश लुक देने के लिए लेदर फिनिशिंग भी दी है।
जोपो एम4 जल्द ही रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा। कंपनी ने फोन में 4 इंच का डब्लूवीजीए डिस्प्ले दिया है। फोन में 64 बीट का मीडियाटेक एमटी 6737 एम प्रोसेसर मौजूद है। साथ ही स्मार्टफोन 1 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0 पर काम करता है। फोन में 5 मेगापिक्सल का एलईडी फ्लैश के साथ रियर व 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 1450 एमएएच की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन 4 जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ आता है।