28 C
Lucknow
Wednesday, May 21, 2025

दोपहर तीन बजे तक 53 फीसद वोटिंग, हर कोई कर रहा जीत का दावा



लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के 12 जिलों की 69 सीटों पर चल रहा है। मतदान की अवधि सुबह सात से शाम पांच बजे तक है। दोपहर 3 बजे तक 53 फीसद वोटिंग की खबर है। मतदान के शुरुआती दौर में ही बसपा सुप्रीमो ने लखनऊ में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वोट डालने के बाद उन्होंने अपनी पार्टी की जीत का दावा भी किया। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में वोट डाला। उन्होंने अपनी पार्टी की जीत का दावा भी किया। मुलायम सिंह यादव ने भी सैफई में अपना वोट डाला।

नेताओं ने किया जीत का दावा

इन दोनों ही नेताओं ने जहां अपनी जीत का दावा किया वहीं लोगों से अपील की कि वह अधिक से अधिक संख्या में आकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सैफई में वोट डाला। उन्होंने कहा कि यूपी की खुशहाली के लिए उन्होंने अपना वोट दिया है। यूपी के सीएम ने कहा कि हाथ का साथ मिलने के बाद राज्य में साइकिल की रफ्तार बढ़ी है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें