सीतापुर -NOI-उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में झोलाछाप डाक्टर धड़ल्ले से नर्सिंग होम संचालित करते नजर आ रहे है मामला सीतापुर जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर का है जहा मर्सी हॉस्पिटल में बिना डिग्री के अपने आप को बीयूएमएस डॉक्टर लिखने वाले फर्जी है वही मर्सी हॉस्पिटल में कुछ समय पहले एसीएमओ अनूप श्रीवास्तव ने छापेमारी की थी छापेमारी के दौरान डॉक्टर अनुपस्थित पाए गए थे जिस पर एसीएमओ ने तत्काल मर्सी हॉस्पिटल संचालक मालिक को नोटिस दिया था जिसके बाद नोटिस का स्पष्टीकरण अभी तक नही दिया गया है सवाल यह खड़ा होता है कि स्वास्थ्य विभाग के नोटिस देने के बावजूद उसका स्पष्टीकरण महीने बीत गए नही दिया गया फिर भी कोई कार्यवाही स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्यों नही की गई यह सवाल बना हुआ है जब इस संबंध में एसीएमओ अनूप श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दस्तावेजों को देख कर जल्द की जांच कर कार्यवाही की जायेगी वही जब इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि टीम गठित की गई है जल्द ही जांच कर कार्यवाही की जायेगी अब देखने वाली बात ये होती है कि इस बार स्वास्थ्य विभाग जांच कर कार्यवाही करता है या यूंही मामला रफा दफा हो जाता है।