28 C
Lucknow
Friday, January 3, 2025

पाकिस्तान के सिनेमा हाल में जल्द रिलीज होने जा रही फिल्म

नई दिल्ली, एजेंसी । सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ और ऋतिक रोशन स्टारर ‘काबिल’ सोमवार को पाकिस्तान में रिलीज हो सकती हैं। पाकिस्तान में बॉलीवुड फिल्मों के रिलीज करने को लेकर विशेष समिति की ओर से तैयार की गई नीति पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हस्ताक्षर कर दिए हैं। ऐसे में अब रईस और काबिल के पाक में जल्द रिलीज होने की संभावना बढ़ गई है।

उड़ी आतंकी हमले और इसके जवाब में भारतीय सेना की ओर से की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था, जिसके चलते पाक ने अपने यहां भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर रोक लगा दी थी।

पाकिस्तानी सूचना मंत्रालय के सूत्र ने बताया कि मामले में विशेष कमेटी की ओर से तैयार नीति पर नवाज शरीफ ने दस्तखत कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि इस नीति के तहत पाकिस्तान के सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने से पहले बॉलीवुड फिल्मों की सूचना मंत्रालय एवं केंद्रीय सेंसर बोर्ड समीक्षा करेंगे।

उन्होंने कहा कि भारतीय फिल्मों के सोमवार से पाकिस्तान में रिलीज होने की पूरी संभावना है। सितंबर से पाकिस्तान में कोई भारतीय फिल्म रिलीज नहीं हुई है, जिसके चलते शाहरुख की रईस को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। इसमें पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान ने भी अभिनय किया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें