सोनू निगम ने अपने घर से 600 मीटर दूर मस्जिद के लाउडस्पीकर की आवाज से परेशान होकर ट्वीट किया. लेकिन इस मस्जिद के मौलवी का कहना है कि इससे आस पास के लोगों में से किसी को कोई समस्या नहीं है.
बता दें कि सोनू निगम ने लिखा था कि सुबह लाउडस्पीकर से दी जाने वाली अजान से उनकी नींद खराब होती है और जब वह मुस्लिम नहीं हैं तो वह इस धार्मिक कट्टरता को बर्दाश्त करें. ऐसा करना तो सरासर गुंडागर्दी है. हालांकि सोनू निगम ने अपने निशाने पर मंदिर और गुरुद्वारों में बजने वाले लाउडस्पीकर को भी लिया.
क्या सोनू ने सब पब्लिसिटी के लिए किया
सोनू निगम के घर ‘नम:’ से 600 मीटर की दूरी पर है नवोबिया मस्जिद. इसके ट्रस्टी गुलाम दस्तगीर पारकर ने आरोप लगाया कि सोनू पिछले छह महीने से किसी और के नाम से वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत कर रहे हैं. इसको लेकर उन्हें पुलिस का नोटिस भी मिला.
गुलाम दस्तगीर पारकर का आरोप है – इस वक्त सोनू का काम नहीं चल रहा इसलिए वे ये सब कर रहे हैं. उनको अजान के बारे में कुछ भी कहने का कोई हक नहीं है. यहां बीते 40 साल से अजान हो रही है. फिर सोनू का घर यहां से काफी दूर है, जबकि उनसे ज्यादा करीब रहने वाले लोगों को कोई तकलीफ नहीं है.
गुलाम दस्तगीर की मानें, तो सोनू निगम ये सब पब्लिसीटी के लिए कर रहे हैं क्योंकि उनके पास आजकल कोई काम नहीं है. वो एसी में रहते हैं, जहां खिड़की-दरवाजे बंद होते हैं. अगर ज्यादा दिक्कत थी तो खुद सोनू आकर हमसे बात कर सकते थे. गुलाम दस्तगीर का कहना है कि सोनू को ये समझ लेना चाहिए कि अजान की आवाज उनकी आवाज से कहीं ज्यादा सुरीली है.