शरद मिश्रा”शरद”
निघासन खीरी:NOI- वैसे तो इन दिनों उत्तरप्रदेश के ईमानदार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अतिक्रमण हटाओ अभियान जरूर शुरू किया था मगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाये गए इस अभियान का जनपद लखीमपुर खीरी की तहसील निघासन में कुछ खासा असर देखने को नही मिला है बल्कि इन दिनों कब्जाधारकों के हौसले इतने बुलंद है कि वो आये दिन अपनी मनचाही जगह पर अपना तम्बू गाड़ लेते है।
एक ऐसा ही मामला तहसील निघासन का सामने आया है जहाँ दबंगों ने पंचायत उद्योग केंद्र पर ही अपना कब्जा जमा रक्खा है जिसकी कई बार शिकायत भी की गई मगर इस चीज को शासन प्रशासन देख कर भी अनदेखा कर रहा है।
बताते चलें कि हाल ही में शोशल मीडिया पर काफी जोरों से चलने वाली खबर की “निघासन पंचायत उद्योग केंद्र का रखवाला ही नही रखता ध्यान और चंद पैसों के लिए पंचायत उद्योग केंद्र को पास के ही एक दुकानदार को एग्रीकल्चर के पार्ट रखने के लिए किराये पर दे रक्खा है।”
जब इस खबर की पुष्टि की गयी और न्यूज़ वन इंडिया के जिला ब्यूरोचीफ शरद मिश्रा ने निघासन के ग्राम रोजगार सेवक से बात की तो मामला और कुछ ही संज्ञान में आया है।
ग्राम रोजगार सेवक आशीष कनौजिया ने बताया कि पंचायत उद्योग केंद्र को किराए पर नही दिया गया बल्कि उसके ऊपर कुछ दबंगों ने जबरन कब्जा कर रक्खा है जिसमे एग्रीकल्चर के पार्ट सहित भूसा और लकड़ी भी रखते है दबंग।
जब पंचायत रोजगार सेवक आशीष कनौजिया से यह पूछा गया कि क्या आपने इसकी शिकायत अधिकारियों से की तो आशीष ने बताया कि इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों की जा चुकी है मगर कोई कार्यवाही नही हुई और यही कारण है कि आज दबंगों के हौसले इतने बुलंद है।
निघासन के ग्राम रोजगार सेवक आशीष कनौजिया ने मीडिया के माध्यम से गुहार लगाई है कि पंचायत उद्योग केंद्र पर दबंगों द्वारा किये गए कब्जे को हटवाया जाए जिससे पंचायत उद्योग केंद्र पहले की तरह सुचारु रूप से चालू हो सके।