अनूप पाण्डेय,आलम अंसारी- सीतापुर
न्याय पाने को दर-दर भटक रही सोनी किन्नर अपनी शिष्याओं के साथ. क्यों नही मिल पा रहा रेउसा पुलिस से न्याय .
रेऊसा पुलिस ने कार्यवाही के मांगे बीस हजार.एस पी के सख्त निर्देशो के बावजूद नही लिखी रेऊसा पुलिस ने रिपोर्ट
यह मामला रेऊसा थाना क्षेत्र का है सोनी किन्नर ने बभनवाँ निवासी गुड्डू पुत्र अफसर अली , विदेस पुत्र लल्लू किन्नरों का भेष धरकर रेऊसा क्षेत्र में दबंगयी से करते है वसूली , वास्तविक हिजड़ो के विरोध करने पर कि ये मेरा क्षेत्र मंगतयी करने का है विरोध होते देख 17 अप्रैल शाम 08 बजे को तो नाजायज असलहो से डरा धमकाकर मारा तथा कपड़े फाड़ डाले , अश्लील हरकत कर गालियां भी दी और धमकी दी आज बच गये हो लोगो के आने पर लेकिन अगली बार नही बचोगे, ऐसे है आरोप सोनी किन्नर व उनकी शिष्याओं के , इसी मामले को लेकर किन्नर एस पी सीतापुर से मिली तथा आपबीती सुनाकर न्याय की गुहार लगायी ।
बाइट:- सोनी किन्नर रेऊसा