अखिलेश को गधे से इतनी नफरत क्यों- मोदी
नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली को संबोधित करने गुरुवार को बहराइच पहुंचे। यहां उन्होंने सपा पर हमला किया साथ ही अखिलेश के गुजरात के गधों पर दिए गए बयान का भी करारा जवाब दिया। बता दें कि एक रैली के दौरान अखिलेश ने टीवी पर दिखाए जाने वाले एक ऐड का जिक्र करते हुए कहा था कि गुजरात के तो गधों का भी विज्ञापन किया जाता है और लोग हम पर इल्जाम लगाते हैं। ऐसा कहने के बाद अखिलेश का ये बयान चर्चा में आ गया था। आज नरेंद्र मोदी ने इस पर पलटवार किया।
प्रधानमंत्री ने रैली की शुरुआत कहा, उत्तर प्रदेश की भावी पीढ़ी का भविष्य सुदृढ़ करने में पूरा प्रदेश लगा है मैं हृदय से आभारी में हूं। हम सब लोकतंत्र में सरकार बनाते हैं। जब सरकार बनती है तो जनता के सपने होते हैं। पार्टियां वादे करती हैं लेकिन 5 साल में सबको हिसाब देना होता है।चुनाव पूरा होने आया है लेकिन मैं हैरान हूं कि यूपी सरकार के मंत्री जनता को हिसाब नहीं दे रहे हैं।
उन्होंने एक किस्से का जिक्र करते हुए कहा, एक गांव में एक कुनबा था जिसके पास कार थी। वो कार ऐसी थी जिसके हॉर्न के सिवाय सबकुछ बजता है। इनकी भी सरकार ऐसी है जिसका काम नहीं कारनामा बोलता है।मोदी ने कहा, मुख्यमंत्री कहते हैं कि दिल बड़ा करके गठबंधन किया है लेकिन दिल बड़ा नहीं कड़ा करके गठबंधन हुआ है।
उन्होंने कहा, कांग्रेस तो डूबी आपको भी ले डूबी सनम। 27 साल तक यूपी बेहाल करने वाले और 27 साल यूपी बेहाल कहने वाले दोनों मिल गए हैं। अब यूपी का क्या होगा?प्रधानमंत्री ने कहा, इतने साल में मैंने बहुत आलोचना सुनी है पर समझ नहीं आता यूपी के मुख्यमंत्री का गधों ने क्या बिगाड़ा है।
उन्होंने कहा, मोदी पर हमला करो चलेगा अखिलेश जी ने गधे को भी नहीं छोड़ा। आप गधे से भी डर गए। अगर खुले दिमाग से देखो तो गधा भी प्रेरणा देता है। खर्च भी कम करता है। मोदी ने कहा, मैं बिना छुट्टी लिए काम करता हूं, गधे से प्रेरणा लेता हूं। गधा भेदभाव नहीं करता चाहे उसकी पीठ पर चीनी हो या चूना। भेदभाव तो भ्रष्टाचार में डूबे लोग करते हैं।
मोदी ने कहा, गुजरात के गधों से अखिलेश को इतनी नफरत है लेकिन ये वही गुजरात है जिसने गांधी, वल्लभ भाई पटेल को जन्म दिया था। ये वही गुजरात है जहां भगवान कृष्ण बस गए थे। देश का हर कोना हमारा है इतनी नफरत आपको शोभा नहीं देती।
प्रधानमंत्री ने कहा, अखिलेश के अज्ञान का मैं क्या कहूं, जिनको उन्होंने गले लगाया है उसी यूपीए सरकार ने गधों पर स्टाम्प निकाला था। अब तो आपको पता चला गया होगा कि गधा कितना महत्वपूर्ण है।उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही पुराना बकाया जल्द से जल्द लौटा दिया जाएगा और आगे से गन्ना किसानों का भुगतान 14 दिन में करने की परमानेंट व्यवस्था कर दी जाएगी।
नरेंद्र मोदी ने बहराइच से अपना नाता बताया और कहा जब मैं संगठन का काम देखता तो बहराइच में मेरा आखिरी कार्यक्रम हुआ था इसके बाद मुख्यमंत्री के रूप में मुझे नई जिम्मेदारी दी गई। इसलिए बहराइच मुझे हमेशा याद रहेगा। उन्होंने कहा, मैं यूपी का सांसद भी हूं।
सांसद होने के नाते मैं बहराइच के लोगों को वादा करता हूं कि बीजेपी की सरकार के गठन के बाद जब पहली मीटिंग होगी तो देखूंगा का किसानों का कर्ज माफ हो जाए।बहराइच ब्रह्मा की धरती है लेकिन इसे लूट-खसोट और खनन का गढ़ बना दिया गया है। उन्होंने कहा कि मैंने सुना है के यहां महिलाओं के स्वास्थ्य में भी गड़बड़ी की खबर थी।
65 साल की महिला को पांच बार प्रसूता दिखाकर पैसे मार लिए गए। देख लीजिए ये अखिलेश और राहुल कैसे काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, राम-कृष्ण की धरती पर मां-बेटियों का जीना मुश्किल करने वाले कौन हैं? हर थाने को सपा का कार्यालय बना दिया है ।