लखनऊ, एजेंसी । उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव कुल 7 चरणों में संपन्न होना है, जिसके तहत चार चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। सभी राजनैतिक दल अन्य चरणों के चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में शनिवार 26 फरवरी को केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह 4 जिलों के दौरे पर 4 जनसभाओं को संबोधन करेंगे।
केन्द्रीय गृह मंत्री की पहली जनसभा:
यूपी विधानसभा चुनाव के चार चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। जिसके तहत सभी दल अन्य चरणों के चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी उत्तर प्रदेश के दौरे पर चल रहे हैं। शनिवार को गृह मंत्री 4 जिलों के दौरे पर जायेंगे। राजनाथ सिंह की पहली जनसभा कुशीनगर में 1.00 बजे आयोजित की जाएगी।
केन्द्रीय गृह मंत्री की दूसरी जनसभा:
गृह मंत्री राजनाथ सिंह की दूसरी जनसभा एस.के इंटर कॉलेज बरहज, देवरिया में 2.00 बजे आयोजित की जाएगी।
केंद्रीय गृह मंत्री की तीसरी जनसभा:
गृह मंत्री राजनाथ सिंह की तीसरी जनसभा सिकंदरपुर, बलिया जिले में 3.10 बजे आयोजित की जाएगी।
केन्द्रीय गृह मंत्री की चौथी जनसभा:
गृह मंत्री राजनाथ सिंह की चौथी जनसभा बरही का मैदान, जंगीपुर, गाजीपुर में 4.10 बजे आयोजित की जाएगी।