28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

ग्राम सचिव ,वीडिओ गोदलामऊ प्रधानों की लापरवाही से बढ़ रहा संक्रामक रोग ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के गांवों में वायरल फीवर रुकने का नाम नही ले रहा।स्वास्थ्य विभाग मामले में लगातार स्वास्थ्य टीमें भेजी जा रह है । लेकिन मरीजो के स्वास्थ्य में कोई सुधार नही हो रहा जिसके चलते किसी किसी की जानें जा रही है अब तक 1 महीने में 24 जानें जा चुकी है।
मगर ब्लाक के ग्राम प्रधान ,ग्राम सचिव प्रधानों की सफाई कर्मी की साद गाढ़ में साफ सफाई नही कराइ जा रही है ।

सीतापुर के गोदलामऊ , परसेंडी रेउसा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो के क्षेत्रों में संक्रमण रोग कम होने के बजाय गावो में अपने पाव पसारता ही चला जा रहा है।अब तक 24 लोगो की जाने जा चुकी है ज्यादा से ज्यादा गांव के लोग । संक्रामक के चपेट में आ चुके है। गांवों में सन्नाटा छाता जा रहा है। बीमारी ने ग्रामीणों को हिला के रख दिया है स्वास्थ्य विभाग की लाख प्रयास के बाउजूद सफाई व् नालों से गन्दा पानी पिया जा रहा है ब्लाक के कर्म चारी व् आशा बहू के ज्वाइंट खतों में 10 हजार रूपये आता है जिससे गांवों में कैमिकल का छिड़काव हो और ब्लीचिंग फाउंडर डाला जाय मगर ऐसा नही होने के वजह से ये बीमारी पाव पसारती जा रही है। खण्ड विकास अधिकारी व् ग्राम सचिव की ऐसी कार्यशैली के चलते 2 हजार लोग वायरल फीवर की चपेट में है।

बताते चलें कि यह संक्रामक रोग पिछले 1 महीने से फैला हुआ है जिसमे 24 लोगो की जाने जा चुकी है
ग्रामीणों ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र से आई टीमो के द्वारा भी स्थिती में सुधार तो होता है मगर कुछ समय के लिए कही न कही गंदगी से फैल रही ये वायरल फीवर हो हो रहा है ग्रामीणों का आरोप है की लगभग 1 महीना हुए जा रहे है सफाई कर्मी नही आरहे है . स्वास्थ्य विभाग द्वारा हमे बताया जा रहा है पानी के गन्दे होने से गांव में कूड़े के अम्बार लगे हुए है जिनके कारण ये वायरल फीवर बढ़ता जा रहा है ।

सीएमओ आर के नय्यर ने बताया की लगातार कैम्प लगाकर क्लोरोफिन टेबलेट,दवाई दी जारही है साफ सफाई के विषय में जागरूक किया जा रहा है जिन गांवों की सूचना मिलती है जहाँ वायरल फीवर फ़ैल रहा है वहा पे स्वास्थ्य टीम भेजी जा रही है ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें