बहराइच। बहराइच लोक सभा की जनता बाहरी प्रतियासियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है (चुनावी विश्लेषण) पुर्व मे देख जाय तो बहराइच लोक सभा प्रतिनिधत्व पिछले बार बहरी कागें्रस प्रत्यासी कमांडो कमल किशोर कर रहे है 5 वर्ष पूर्ण होने को है लेकिन महोदय बहराइच की जनता कुछ नही दे पाय विकाश तो दूर सायद ही कभी सांसद मे बहराइच का नाम आया हो इन बाहरी नेताओं के प्रति इस बार बहराइच की जनता बिगड़ी बैठी है जनता ने मन बना लिया है कि इस बार बाहरी क्ष्ेात्र से आए प्रतियासियों को इस बार यहां दाल नही गलाने देगें शाहर के कुछ चुनिंदा प्रतिष्ठत नाम न छापने पर कहा की इस बार ब0 स0 पा0 ने बाहरी व्यक्त जो पूर्वी है मौजूदा विधायक है जिसको लोक सभा प्रतियासी बनाया है जिसे बहराइच का ब0स0पा0 मतदाता भी स्वीकारने से कतरा रहा है सभी का लग भग यही मन इिखार्इ सुनार्इ पड़ता है कि जो प्रतियासी स्थानिय होगा वे चाहे जिस दल से हो उसी को सांसद बनाया जायगा जिससे वाह बहराइच की जनता का दर्द सांसद उठा सके नही तो कोर्इ बाहरी जीत गया तो अपने सांसद निधि की राशी अपने पैतुक निवास य क्षेत्र मे लगा लेगा शुत्रों के अनुसार युवा एक ऐसा संगठन बना रहं है कि लोक सभा के पूरे क्ष्ेत्र मे जा जा कर बहरा प्रतियासियों की जमानत जब्त करने को कहेगे और क्षेत्रिय प्रतियाशी को जिताने का प्रयाश करेगे।