28 C
Lucknow
Monday, December 23, 2024

प्रधानमंत्री 4 मार्च को जौनपुर में चुनाव जनसभा को करेंगे संबोधित!

लखनऊ । आगामी विधान सभा चुनाव 2017 को लेकर जहां सभी राजनीतिक पार्टियां कमर कसे हुए हैं। वहीं वोटरों को अपने पाले में करने के लिए राजनीतिक पार्टियों की बड़ी-बड़ी रैलियां और जनसभाएं आयोजित की जा रही हैं।

विधान सभा चुनाव में यूपी फतह करने के लिए सपा-कांग्रेस, भाजपा और बसपा ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है। भाजपा मोदी और अमित शाह के भरोसे चुनाव जीतने की पूरी कोशिश में है। यूपी में अखिलेश-राहुल रोड-शो और रैलियां, जनसभाएं करके विपक्षियों पर प्रहार कर वोटों को अपने पाले में करने की अपील कर रहे हैं। वहीं मायावती भी रैलियां और जनसभाएं कर रहीं हैं। वहीं नेता एक दूसरे के खिलाफ तीखी बयानबाजी कर रहे हैं।

जौनपुर में गरजेंगे मोदी

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 मार्च को दोपहर 12:25 बजे वाराणसी के बाबतपुर हवाई अड्डा से हेलीकॉप्टर द्वारा जौनपुर के लिए रवाना होंगे। वह दोपहर एक बजे से 2 बजे तक जनता के साथ मीटिंग करेंगे। दोपहर 2:40 बजे बाबतपुर से बीएचयू के लिए प्रस्थान करेंगे। शाम 4:30 बजे बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन दर्शन करेंगे। इसके बाद शाम 5:45 बजे बाबा काल भैरव दर्शन करने के बाद शाम 7: चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। रात 8:35 बजे वह महात्मा गांधी विद्यापीठ से सड़क मार्ग से बाबतपुर एयर पोर्ट जायेंगे यहां से वह नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें