28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

बिहार में लालू यादव की पार्टी टूटी

downloadपटना

बिहार में लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी का बुरा वक्त खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। लोकसभा चुनाव के ठीक पहले आरजेडी के 13 विधायकों ने पार्टी से नाता तोड़ लिया है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को लालू यादव की पार्टी से अलग होने की चिट्ठी सौंपी है। उन्होंने विधानसभा में अलग बैठने की इजाजत मांगी है। खबर है कि ये सभी विधायक जेडीयू में शामिल होंगे। हालांकि, दल-बदल कानून से बचने के लिए कम से कम 15 विधायकों की जरूरत होगी। गौरतलब है कि अभी बिहार विधानसभा में आरजेडी के 22 विधायक हैं। हालांकि, पार्टी में टूट की खबर पर लालू प्रसाद यादव ने कहा, सब सच नहीं, हम पता करते हैं।
लालू की पार्टी में यह बगावत आरजेडी विधायक सम्राट चौधरी की अगुवाई में हुई है। इस बगावत में शामिल होने वाले विधायकों की सूची इस प्रकार है:- सम्राट चौधरी, ललित यादव, जावेद अंसारी, अख्तर उल इस्लाम, चंद्रशेखर, दुर्गा प्रसाद, जितेंद्र राय, अनिरुद्ध कुमार, राम लखन राम, राघवेंद्र प्रताप और डॉ. फैय्याज।
इस मौके पर सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू की पार्टी सामाजिक न्याय के रास्ते से भटक गई है। ऐसे में हम लोगों ने अलग गुट बनाकर सामाजिक न्याय और सांप्रदायिक ताकतों को रोकेने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि लालू की पार्टी का अब बिहार में कोई नाम लेने वाला नहीं मिलेगा।गौरतलब है कि आरजेडी में टूट की खबर बहुत पहले से आ रही थी। बताया जा रहा है कि ये तमाम विधायक बाद में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में शामिल होगें। इन सभी नेताओं का अपने-अपने क्षेत्र में अच्छी पकड़ है।पार्टी तोड़ने वाले सभी विधायक लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थें और वह लालू से पार्टी टिकट चाह रहे थे। खबर है कि लालू ने इन सभी लोगों को लोकसभा चुनाव के लिए टिकट देने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद इन्होंने पार्टी से अलग होने का निर्णय लिया।
अगर सूत्रों पर भरोसा करें तो बिहार में 25 सीटों पर आरजेडी और 14 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी। एक सीट पर एनसीपी के तारिक अनवर लड़ेंगे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें