बहराइच पति पत्नी पर सोते वक्त तेज़ाब से हमला, इस हमले दोनो की आंख हुई खराब, लखनऊ रेफर,,,,,,,,
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:-पुलिस विभाग द्वारा जिले में अपराध और अपराधियों पर किये जा रहे तमाम प्रयास खोखले साबित हो रहे हैं और पुलिस छोटे मोटे चोर उचक्कों व वारंटियों की गिरफ्तारी कर अपनी पीठ थपथपाने के लिये नित्य प्रेस वार्ता कर रही है वहीं बेखौफ बदमाश इनकी कोशिशों पर पलीता लगाते हुये अपराधों को कारित करने में कोई कोर कसर नहीं उठा रहे हैं।ताजा मामला जिले के थाना रामगाँव क्षेत्र से सम्बंधित है जहां क्षेत्र के राधा कुंड के एक घर की छत पर सो रहे पति पत्नी पर किसी ने अज्ञात शख्स ने तेजाब डाल दिया जिससे,गृह स्वामी तीरथ व उनकी पत्नी शकुंतला बुरी तरह से जल गए , शोर गुल होने पर परिवार समेत पास पड़ोस के लोक इकट्ठा हो गये और घटना की तत्काल सूचना क्षेत्रीय थाने को भी दे दी गयी।घर वालो ने इन्हें फौरन अस्पताल पहुंचाया जहां इनकी हालत नाजुक होने पर दोनो को लखनऊ रेफर कर दिया गया है। डॉक्टरों ने बताया के इस हमले में दोनो घायलो कि आंख खराब हो चुकी है चेहरा बुरी तरह से जल गया है ।ये घटना बीती रात 3 बजे की बताई जा रही है।बताया जाता है पीड़ित एक ठेलिया चालक है।