लखनऊ, एजेंसी । बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती मंगलवार को दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगी। मायावती मऊ और गाजीपुर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर विपक्षियों पर निशाना साधेंगी।
बसपा की यहां हैं आज जनसभाएं
बसपा सुप्रीमो मायावती की पहली जनसभा मऊ के जीवनराम इंटर कॉलेज मैदान में होगी। वहीं, दूसरी जनसभा गाजीपुर जिले के रामलीला मैदान लंका में होगी। मायावती इन दोनों रैलियों में विपक्षियों पर निशाना साधेंगी। इसके अलावा एक मार्च को बसपा सुप्रीमो का सोनभद्र जिले में रैली प्रस्तावित है। इन जनसभाओं को मायावती कर चुकी संबोधित उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में बी.एस.पी. उत्तर प्रदेश विधान सभा की सभी 403 सीटों पर अपनी पूरी दमदारी व तैयारी के साथ अकेले अपने बलबूते पर प्रदेश में जंगलराज समाप्त करके ‘सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’ की पुन: सरकार बनाने के लिये चुनाव लड़ रही है।
मायावती उत्तर प्रदेश में बी.एस.पी. उम्मीदवारों के समर्थन में अब तक मेरठ, अलीगढ़, बुलन्दशहर, हाथरस, मुजफ्फरनगर, एटा, बरेली, फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद, आगरा, गाजियाबाद, सम्भल, बदायूं, शाहजहाँपुर, मुरादाबाद, लखीमपुरखीरी, सहारनपुर, बिजनौर, सीतापुर, हरदोई, इटावा, उन्नाव, कानपुर नगर, लखनऊ, रायबरेली, बाराबंकी, फतेपुर, इलाहबाद, झांसी, बांदा, हमीरपुर, जालौन, सुल्तानपुर, बस्ती, गोंडा, सिद्धार्थनगर, फैजाबाद, अम्बेडकरनगर, बहराइच, देवरिया, महराजगंज, आजमगढ़ और कुशीनगर जिले में चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर चुकी हैं।