सीतापुर-अनूप पाण्डेय,पवन कुमार
Anchor-यूपी सीतापुर के विकासखंड परसेंडी की ग्राम पंचायत बन्नी शाहपुर मे आज गेहूं खंदाई के दौरान अचानक ट्रैक्टर में आई तकनीकी खराबी के कारण ट्रैक्टर में आग लग गई आग की चपेट में आकर ट्रैक्टर ट्राली व थ्रेसर समेत 8 बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह बन्नी शाहपुर निवासी कासिम अली अपने खेत पर गेहूं खंदाई करने के लिए गया था अभी कुछ ही गेहूं खंद पाये थे कि अचानक ट्रैक्टर में आई तकनीकी खराबी के कारण आग लग गई लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप रूप ले लिया था आग की चपेट में आकर ट्रैक्टर ट्राली समेत 8 बीघा की फसल जलकर राख हो गई आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी काफी देर बाद घटना स्थल पर पहुंची तब तक ग्राम वासियों की सहायता से लगभग आग पर काबू पा लिया गया था ।