नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले राहत देने वाले है। लेकिन कल की अपेक्षा थोड़ी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 11,903 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 14,159 लोग डिस्चार्ज हुए और 311 लोगों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो गई है। जिसमें केरल के 6,444 मामले और 45 मौतें शामिल हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोरोना संक्रमण के 1,51,209 मामले अभी भी सक्रिय है। वहीं अब तक कुल संक्रमित मामलों में से 3,36,97,740 लोगों की डिस्चार्ज किया गया है। देश में रिकवरी दर वर्तमान में 98.22 प्रतिशत है।
देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण लगातार किया जा रहा है। भारत में बीते 24 घंटे में वैक्सीनेशन की 41,16,230 डोज लगाई गई है। अब तक कुल 1,07,29,66,315 लोगों की कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।