नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 12,428 नए मामले आए है। इस दौरान 15,951 कोरोना रोगियों को इलाज के उपरांत अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है और 356 लोगों की कोरोना से मौत हुई। देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट पिछले 22 दिनों से 2 प्रतिशत से कम हो गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोविड के नए मामलो के साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3,42,02,202 पहुंच गया है। कुल संक्रमित मामालों में से अब तक 3,35,83,318 लोगों की रिकवरी हो चुकी हैं। वहीं देश में अभी भी कोरोना संक्रमण के 1,63,816 मामले सक्रिय है और अब तक कोरोना वायरस से 4,55,068 लोगों की मृत्यु को चुकी है।
देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण लगातार किया जा रहा है। जिसके लिए जगह-जगह कैंप लगाए जा रहे है। भारत में अब तक 1,02,94,01,119 लोगों की कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, भारत में सोमवार को कोरोना वायरस के लिए 11,31,826 सैंपल टेस्ट किए गए, अब तक कुल 60,19,01,543 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।