28 C
Lucknow
Sunday, April 20, 2025

देश में पिछले 24 घंटों में आए कोविड-19 के 13 हजार नए केस, रिकवरी दर 98 प्रतिशत

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के नए मामले एक बार फिर से कम होने लगे है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 13,596 नए मामले आए है। इस दौरान 19,582 रिकवरी हुईं और 166 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना वासरस के नए मामलों के साथ ही अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर कुल 3,40,81,315 हो गई है। कुल संक्रमित मामलों में से अब तक देशभर में 3,34,39,331 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। देश में रिकवरी दर 98.12 प्रतिशत है। वहीं कोरोना वायरस के 1,89,694 मामले अभी भी एक्टिव है और भारत में कोरोना संक्रमण से अब तक 4,52,290 रोगियों की मौत हो चुकी है।

देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय में मुताबिक, भारत में अब तक 97,79,47,783 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में रविवार को कोरोना वायरस के लिए 9,89,493 सैंपल टेस्ट किए गए, अब तक कुल 59,19,24,874 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

 

 

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें