एजेंसी | पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर केंद्र और राज्य कर्मचारियों का आंदोलन अब और बड़ा रूप लेने वाला है. लाखो की संख्या में सरकारी कर्मचारी हुंकार रैली करेंगे. पेंशन बहाली की मांग को लेकर चारबाग रेलवे ग्राउंड में मंगलवार को हुंकार रैली होगी. केंद्र सरकार के खिलाफ कर्मचारी जोरदार प्रदर्शन करेंगे.
पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच तले राज्य और केंद्रीय कर्मचारी सहित शिक्षक और अन्य स्थानीय निकायों के कर्मचारी के तमाम संगठन के लोग शामिल होंगे. पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच के राष्टीय संयोजक और एआरआरएफ के महामंत्री कामरेड शिव गोपाल मिश्र और राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष कामरेड हरि किशोर तिवारी सहित अन्य कर्मचारी नेताओ ने साझा प्रेस कांफ्रेंस कर हुंकार रैली को लेकर मीडिया को जानकारी दी.
कर्मचारी नेताओ का कहना है यदि सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती तो भारत बंद का एलान भी किया जायेगा और कल हुंकार रैली को कमजोर करने की कोशिश सरकार और प्रशासन ने की तो सड़क पर आंदोलन शुरू होगा.