नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले एक बार फिर से कम होने लगे है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 26,041 नए मामले सामने आए है। इस दौरान 246 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है और 29,621 लोगों को इलाज के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है। वहीं देश में आए कुल नए मामलों में से केरल में अकेले 15,951 नए केस और 165 मौतें शामिल हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, देश में आए कोविड-19 के नए मामलों के साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर कुल 3,36,78,786 पहुंच गई है। कुल संक्रमित मामलों में से अब तक 3,29,31,972 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर ठीक हो चुके है। वहीं देश में कोरोना वायरस के 2,99,620 मामले अभी भी एक्टिव है और देश में रिकवरी दर वर्तमान में 97.78 प्रतिशत हो गई है। कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 4,47,194 पहुंच गई है।
देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय में मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में देश में 38,18,362 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। अब तक कुल 86,01,59,011 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सिन दी जा चुकी है।