नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले एक बार फिर बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 37,593 नए केस दर्ज किए गए हैं और 648 लोगों की जान चली गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब कुल 3,25,12,366 पहुंच गई हैं। वहीं बुधवार को 34,169 लोगों की डिस्चार्ज किया गया है। अब तक कुल संक्रमित मामलों में से 3,17,54,281 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। देश में रिकवरी दर 97.67 फीसदी हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण के 3,22,327 केस अभी भी सक्रिय हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.10 प्रतिशत है। वहीं कोरोना संक्रमण से अब तक मरने वालो की संख्या 4,35,758 हो चुकी है। वहीं मौतों का आंकड़ा 1.34 प्रतिशत है।
देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण लगातार जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में 61,90,930 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। अब तक कुल 59,55,04,593 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) ने बताया कि मंगलवार को देश में 17,92,755 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक कुल 51,11,84,547 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।