28 C
Lucknow
Monday, December 23, 2024

यूपी में पांच बजे तक 53.98 प्रतिशत मतदान, प्रयागराज में बम धमाका

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें का मतदान 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर आज चल रहा मतदान खत्म हो गया है। आज सुबह पोलिंग पार्टियों ने माक पोल से पहले ईवीएम को परखा, उसके बाद मतदाता को पोलिंग बूथ में प्रवेश मिला। इस चरण में मैदान में उतरे 693 प्रत्याशियों में 90 महिलाएं हैं। पांचवें चरण में 2.25 मतदाताओं में 1.20 करोड़ पुरुष, 1.05 करोड़ महिला और 1727 तृतीय लिंग (थर्ड जेंडर) हैं।

शाम पांच बजे तक 53.98 प्रतिशत वोटिंग हुई। अमेठी में 52.77 प्रतिशत, अयोध्या में 58.01 फीसदी वोटिंग, बहराइच में 55 प्रतिशत, बाराबंकी में 54.65 फीसदी, चित्रकूट में 59.64 प्रतिशत, गोंडा में 54.31 फीसदी, कौशांबी में 57.01 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 50.25 फीसदी, प्रयागराज में 50.89 प्रतिशत, रायबरेली में 60.66 फीसदी, श्रावस्ती में 57.24 प्रतिशत, सुल्तानपुर में 54.88 फीसदी मतदान हुई।

प्रतापगढ जिले की विधानसभा सदर में 52.25 प्रतिशत, रामपुरखास में 25 प्रतिशत, पट्टी में 56.6 प्रतिशत, रानीगंज में 54.24 प्रतिशत, विश्वनाथगंज में 50.5 प्रतिशत, बाबागंज में 49.56 प्रतिशत, कुंडा में 52.12 प्रतिशत। कुल मतदान 52.65 प्रतिशत। वहीं, कुंडा में सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमला हुआ है। उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है। पथराव और फायरिंग भी हुई है। इसके अलावा सपा ने आरोप लगाया है कि गोंडा में एसडीएम तरबगंज में घर में घुसकर भाजपा को वोट देने के लिए दवाब बना रहे हैं।

प्रयागराज से बुरी खबर सामने आयी है। दरअसल पोलिंग बूथ से 10 मीटर की दूरी पर बम विस्‍फोट होने से हड़कंप मच गया है। इसमें एक युवक की मौत हुई तो एक घायल हुआ है। जानकारी के मुताबिक, एक युवक साइकिल से बम लेकर कहीं जा रहा था, इस बीच साइकिल समेत गिरने से बम फट गया। इस दौरान उसकी मौके पर ही मौत हो गई तो एक अन्‍य घायल हुआ है।

प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र में हुई इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है। एडीजी प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश के मुताबिक, रामगढ़ कोरांव के रहने वाले 2 युवक संजय और अर्जुन साइकिल से कहीं जा रहे थे, इस बीच साइकिल गिरने से विस्फोट हो गया। साइकिल पर एक थैला टंगा हुआ था, जिसमें यह विस्‍फोटक था। उन्‍होंने कहा कि इसमें अर्जुन पुत्र बाबूलाल की मौत हो गयी है, तो दूसरा युवक घायल है, जिसे पकड़ लिया गया है। यह दोनों चुनाव वाले क्षेत्र में घूम रहे थे। शायद यह दोनों कहीं सप्‍लाई करने जा रहे थे। जबकि उसका साथी संजय घायल है। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है।

एक महिला वोटर ने बताया कि प्रयागराज में लोगों ने सभी पार्टियों के काम को देख कर अपना वोट दिया है। पिछले पांच साल में हमने देखा है कि किस पार्टी ने कितना काम किया है तो हमने उसी आधार पर वोट दिया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें