28 C
Lucknow
Saturday, May 10, 2025

रामपुरमथुरा “नाले में डूबने से वृद्ध की मौत ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,राकेश मिश्रा/NOI-उत्तरोर्देश जनपद सीतापुर में एक बृद्ध की मौत पे अपर जिला अधिकारी मौके पर जाकर जाना हाल। रामपुर मथुरा इलाके में गाय बांधने गया अधेड़ पैर फिसलने के कारण नाले में गिर गया। आस पास के राहगीरों द्वारा शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, एसडीएम महमूदाबाद, तहसीलदार, ग्राम प्रधान भगुनाथ, बीडीओ महमूदाबाद, एडीओ अशोक त्रिवेदी, प्रभारी निरीक्षक रामपुर मथुरा अमित प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। बताया जाता है कि रामपुर मथुरा इलाके के ग्राम भगवतपुरवा निवासी सुन्दर उम्र 55 वर्ष पुत्र गिरधारी अपनी गाय बांधने बंधे पर गये थे और इसी दौरान उनका पैर फिसला और वह नाले में गिरे और गहरे पानी में चले गये। इसी दौरान गुजर रहे राहगीरों के शोर मचाने पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को नाले से बाहर निकाला। प्रभारी निरीक्षक अमित प्रताप सिंह का कहना है कि डूबने से वृद्ध की मौत हुई है। शव को अन्त्य परीक्षण के लिये जिला मुख्यालय भेजा गया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें