28 C
Lucknow
Friday, January 3, 2025

गठबंधन प्रत्याशी ने की सपा कार्यालय पे बैठक की बसपा के कार्यकर्ता रहे नदारद ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय

Anchor-यूपी के सीतापुर में
सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टीय के जिला अध्यक्ष कार्यालय पर आगे की रणनीत की तैयार की बसपा के कार्यकर्ता रहे नदारद ।

सीतापुर 30 लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी नकुल दुबे की अटकले बढ़ती जा रही वही आज सीतापुर समाजवादी पार्टिय कार्यालय पे कार्यकर्ताओ की बैठक की गई जिसमे चुनाव की आगे की रणनीत तैयार की गई मिडिया टीम ने नकुल दुबे से बाहरी प्रत्याशी होने से नाराज बसपा कार्यकर्ताओ के के सबंध में बात की गई तो नकुल दुबे का कहना है अभी कुछ लोग रूठे है उनको मना लूँगा और मैं 20 वर्षो से सीतापुर से निवाशी हूँ मेरा यही पे मकान बना हुआ है मैं बाहरी नही हूँ जो भी कहता है ओ रूठा है उनको मना लूँगा ।
जहां राजनीतिक दल के कार्यकर्ता की बात की जय तो बसपा के कार्यकर्त्ता इस बैठक में नही दिखाई पड़े . जिससे साफ तौर पे अंदाजा लगाया जा सकता है की कही न कही कार्यकर्ताओ में नाराजगी जाहिर हो रही है । फिलहाल सपा बसपा गठबंधन प्रत्याशी नकुल दुबे पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे है ।

बाइट-गठबंधन प्रत्याशी नकुल दुबे

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें