28 C
Lucknow
Friday, January 3, 2025

संदिग्ध परिस्थिति में महिला का लटकता हुआ मिला शव दहेज प्रथा का लगा आरोप।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,देव दत्त त्रिपाठी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के गोंदलामऊ। तीन माह पूर्व हुई शादी की विवाहिता का शव घर के कमरे में फंदे पर लटकता हुआ मिला।मायके पक्ष के लोगो ने दहेज हत्या का आरोप लगाया।हाल फिलहाल मौके पर पहुची पुलिस ने पुछताक्ष कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कामिनी 20 पत्नी कुलदीप निवासिनी ग्राम सहोली का शव घर के कमरे में छल्ले से रस्सी के सहारे लटकता हुआ मिला ।घटना की जानकारी परिजनों को तब हुई जब सुबह कमरा देर तक नही खुला। तब ससुराल पक्ष ने दरवाजे को तोड़ा जिस पर कामिनी छल्ले से लटकी हुई मिली।घटना की जानकारी ससुराल पक्ष ने मायके पक्ष को दी।मौके पर पहुचे मायके पक्ष के लोगो ने दहेज को लेकर हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए संदना पुलिस को जानकारी दी।मौके पर पहुँची संदना पुलिस ने शव को उतरवाया और कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतिका थाना खैराबाद चिलवारा गांव की रहने वाली थी जिसकी शादी 17 जून को सहोली गांव के कुलदीप से हुई थी।मायके पक्ष से लड़की के भाई कमलू ने मृतका के पति कुलदीप,ससुर प्रमोद,सास गुड़िया,ननद पूनम पर कम दहेज देने को लेकर बहनको मार कर फंदे पर लटका देने का आरोप लगाते हुए संदना थाने में तहरीर दी।

जब इस सम्बन्ध में थाना अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है जॉच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें