नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक, भारत में 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 45,083 नए कोरोना के मामले सामने आए है। इस दौरान 35,840 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है। 460 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 3,26,94,570 हो गई हैं। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 3,68,58 हो गई है। देश में रिकवरी दर अब 97.53 हो गई है। बता दें कि इससे पहले कोरोना संक्रमण के नए मामले गुरुवार को 46,164 शुक्रवार को 44,658 शनिवार को 46,759 दर्ज किया गए थे।
देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण लगातार जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, कल तक देशभर में 63 करोड़ 9 लाख 17 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 73.85 लाख टीके लगाए गए है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) ने बताया कि शनिवार को भारत में कोरोना वायरस के लिए 17,55,327 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक कुल 51,86,42,929 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 1,551 नए मामले सामने आए और 1,768 लोग डिस्चार्ज हुए। इस दौरान 21 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। राज्य में सक्रिय मामले की संख्या 17,559 पहुंच गई है। अब तक कुल 25,57,884 लोग डिस्चार्ज हुई है और 34,856 लोगों की कोरोना संक्रमण ने जान ले ली है।