28 C
Lucknow
Saturday, May 10, 2025

कमांडों की पत्नी को लेडी गैंग ने लूटा

luta

मेरठ – नेवी कमांडों की पत्नी को शास्त्री मूर्ति, लालकुर्ती पर लेडी गैंग ने लूट लिया। लूटे गए पर्स में दस हजार की नगदी और अन्य सामान था। घटना स्थल से चंद कदमों की दूरी पर पुलिस पिकेट तैनात है। महिला ने लालकुर्ती थाने में तहरीर दी।

सरूरपुर थाने के रासना गांव निवासी ब्रजकिशोर त्यागी की बेटी नेहा त्यागी की शादी मुबंई में नेवी कमांडों कृष्ण त्यागी के साथ हुई थी। इस समय वह मायके आईं हुईं थीं। शनिवार को वह पर्स में दस हजार की नकदी डालकर बेगमपुल से सामान खरीदारी करने गई। नेहा के मुताबिक, उसके पास लेडी गैंग की सदस्य पहुंची, देखते ही देखते उसके हाथ से पर्स लूट कर फरार हो गई, वारदात से चंद कदमों की दूरी पर पुलिस पिकेट थी। लूट की सूचना पर एसओ नेत्रपाल सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मामले की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। लेडी गैंग के सदस्यों की पहचान के लिए पीड़िता को फोटो दिखाए गए है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें